IPL 2020 : Shubman Gill hails MS Dhoni and Yuvraj Singh for Guiding him |Oneindia Sports

2020-09-04 29

Shubman Gill had interacted with Dhoni on quite a few occasions and said that the best thing that he learnt from his is that he can win matches from any situation by believing in himself. He also added that a player has to just believe in practice and hard work. Dhoni will be next seen in action in the IPL 2020. He had announced his retirement from international cricket on the Independence Day. Dhoni had begun preparations for IPL 2020 in a month advance.

टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है. शुभमन गिल ने कहा है कि उन्होंने धोनी से बड़ी बात सीखी है. कि कभी भी आप हार नहीं मानो और किसी भी हालत में आप जीत सकते हैं. शुभमन गिल ने कहा है कि धोनी कभी भी हार नहीं मानते हैं और हालातों से वो कभी घबराते भी नहीं हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शुभमन गिल ने कहा "मैंने माही भाई से ज्यादा बात नहीं की है लेकिन एक चीज जरुर सीखा है कि आप किसी भी हालात में जीत सकते हैं, बस आपको अपने ऊपर भरोसा रखना होगा. प्रैक्टिस और कड़ी मेहनत पर भरोसा होना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए."

#IPL2020 #ShubmanGill #YuvrajSingh